15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुष्कर्म के मामले में दोषी को 14 वर्ष सश्रम कारावास की सजा

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभिषेक कुमार भान की अदालत में बुधवार को दुष्कर्म मामले में विचारण के बाद एक दोषी को 14 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनायी गयी.

बांका. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभिषेक कुमार भान की अदालत में बुधवार को दुष्कर्म मामले में विचारण के बाद एक दोषी को 14 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनायी गयी. साथ ही कोर्ट ने दोषी के ऊपर 25 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है. अर्थदंड जमा नही करने पर दोषी को छह माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट में अभियोजन पक्ष की ओर से पांच गवाह पेश किये. कोर्ट परिसर से मिली जानकारी के अनुसार, कोर्ट ने यह सजा बौंसी थाना क्षेत्र के मरचुन गांव निवासी सुभाष सोरेन को सुनाई है. घटना 15 मई 2023 की है. मामले को लेकर 60 वर्षीय वृद्ध पीड़ित महिला ने 16 मई 2023 को स्थानीय थाना में उक्त दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना क्रम के अनुसार घटना के दिन वह गांव के समीप बहियार से मवेशी का चारा काट कर घर आ रही थी. इसी दौरान उक्त दोषी ने वृद्ध महिला का रास्ता रोक लिया और जबरन बाजरे की खेत में लेे जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद पीड़िता अपने घर आयी और परिजनों को घटना की सारी जानकारी दी. मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी, लेकिन आरोपी पंचायत की बातों को मानने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद पीड़िता ने थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले की सुनवाई में कोर्ट में अभियोजन पक्ष की ओर से पीपी संजय कुमार व बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता विजय बहादुर राय ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel