अमरपुर. हाई स्कूल अठमाहा के छात्र-छात्राओं के द्वारा शुक्रवार को पंचायत क्षेत्र पुरातात्विक स्थल अठमाहा पोखर का भ्रमण किया गया. इस दौरान छात्रों ने पोखर खुदाई के दौरान मिले ईंट के पुरानी दीवारें व मृदभाड़ के अवशेषों के बारे में जानकारी ली. मौके पर स्कूल के एचएम मृत्युंजय कुमार व अंगिका कवि सह संगीत शिक्षक विकास सिंह गुलटी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि जिले के कई हिस्से में ऐतिहासिक धरोहर छिपी हुई है. जो कभी-कभी खुदाई के दौरान बाहर निकल जाती है. भदरिया गांव के चांदन नदी की तट पर 2020 में पुरानी ईंट की दीवार मिली थी. ठीक उसी प्रकार की दीवार अठमाहा बांध पोखर की खुदाई में मिली है. इनका रहस्य पुरातत्व विभाग की जांच के बाद ही सामने आ पायेगी. फिलवक्त इस दीवार को देख पुरातत्व के जानकारों ने इन्हें कुषाण काल का बताया है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को ऐतिहासिक धरोहर के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. इस मौके पर शिक्षक दयानंद मिश्र, प्रियंका कुमारी, गुड़िया कुमारी, ममता कुमारी, काली प्रसाद, हिमांशु शेखर, छात्र साक्षी कुमारी, प्रफुल कुमार, विपिन कुमार, कमल कुमार, राजीव कुमार, दिलखुश कुमार, अलका कुमारी समेत अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

