9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला स्तरीय विज्ञान नाटक प्रतियोगिता में सर्वोदयनगर प्लस टू विद्यालय ने मारी बाजी

बिहार शिक्षा परियोजना व साइंस फाॅर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय (डायट) में जिला स्तरीय विज्ञान नाटक प्रतियोगिता गुरुवार को आयोजित हुआ

बांका. बिहार शिक्षा परियोजना व साइंस फाॅर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय (डायट) में जिला स्तरीय विज्ञान नाटक प्रतियोगिता गुरुवार को आयोजित हुआ. प्रखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया. सभी स्वच्छता, डिजिटल इंडिया व विज्ञान में महिलाएं विषय पर मंचन किया. इस प्रस्तुति में प्लस टू विद्यालय सर्वोदयनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इनकी प्रतियोगिता प्रमंडल स्तर पर भागलपुर में होनी है. निर्णायक मंडल के वरिष्ठ सदस्य डाॅ. एसकेपी सिन्हा ने कहा कि नाटक की मौलिकिा, परिधान व संवाद की तारतम्यता पर जोर देना है. दीपक कुमार ने नाटक की रुपरेखा पर परिचय डालते हुए आगे की रणनीति बतायी. अन्य सदस्य रामदेव सिंह ने नाटक की रुपरेखा कैसे तैयार किया जाता है, इस विषय पर जानकारी दी. जिला समन्वयक अरुण कुमार अमन ने प्रखंडों से आये प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया. नाटक टीम के सदस्यों में निशु कुमारी, प्रतिभा कुमारी, अंजनी कुमारी, चंदा कुमारी, पुतुल कुमारी, श्वेता कुमारी, जूही कुमारी, स्वाती कुमारी व निर्देशक सत्यम कुमार भगत व लेखक रुचि रानी प्रमुख रुप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel