शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चुटिया बेलारी में स्वच्छता पर्यवेक्षक बबुआ कुमार दास के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्वच्छता अभियान के तहत पंचायत के वार्ड संख्या दो, तीन एवं पांच में नाले में जमें किचड़ों के साथ जगह-जगह पर रखे कुड़े हटाने का काम किया गया. स्वच्छता कर्मियों द्वारा बताया गया कि अपनी पंचायत को स्वच्छ बनाना है. मौके पर स्वच्छता कर्मी बंटी दास, तेतर कुमार, मनोज दास, महादेव मांझी, मो. इलियास, मो. सद्दाम, मो. कुदुश आलम, जगमोह मांझी, बेचन दास सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

