23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाराहाट रेलवे स्टेशन व आसपास के गांवों में आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

रेल यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे संपत्ति के संरक्षण को लेकर शुक्रवार को बाराहाट रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया.

बांका/बाराहाट. रेल यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे संपत्ति के संरक्षण को लेकर शुक्रवार को बाराहाट रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया. यह अभियान आरपीएफ इंस्पेक्टर एके गिरि की देखरेख में संचालित हुआ. आरपीएफ के नागेंद्र कुमार तिवारी ने यात्रियों और ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति ट्रेन पर पत्थरबाजी न करे, अपने मवेशियों को रेलवे लाइन पर न जाने दें, रेल पटरियों पर अनावश्यक रूप से न चलें और लाल सिग्नल देखकर ही सावधानीपूर्वक पार करें. उन्होंने यह भी बताया कि बिना वजह चैन पुलिंग करना अपराध है, यात्रियों को हमेशा उचित टिकट लेकर यात्रा करनी चाहिए और रेलवे संपत्ति से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. यह अभियान, खड़हारा, पंजवारा हॉल्ट, चपरा, कोल्हथा समेत रेलवे ट्रैक के किनारे बसे गांवों के लोगों को भी जागरूक किया गया. इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा और उनकी सामग्री की सुरक्षा पर भी विशेष जोर दिया गया. आरपीएफ के इस प्रयास की विभागीय अधिकारियों ने सराहना की. मौके पर पी जोश, एनके तिवारी, निर्मल दास, ए शर्मा, टीके भट्टाचार्य और मनीष कुमार यादव, अमर कुमार, स्टेशन मास्टर चंद्र मोहन पंडित समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel