बौंसी. विधायक कार्य योजना के जरिए शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के पांच जगहों पर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया. विधायक डा. निक्की हेंब्रम के द्वारा नारियल फोड़ कर कार्य योजना का शुभारंभ किया गया. जानकारी देते उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के डेली पाथर से बगीचा गिराधा टोला तक, झालर से कुश वरना तक, काली मंदिर से डुमरिया तक, दुमका रोड से बरमसिया तक और मसूदना टिकर से हेट टोला तक सड़क निर्माण का उद्घाटन किया गया. विधायक ने बताया कि लोगों की मांग पर और उनके आवागमन की सुविधा के लिए यह कार्य किया जा रहा है. क्षेत्र में लगातार विकास का कार्य चल रहा है. इस मौके पर विधायक के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है