जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र के जमदाहा-जयपुर मुख्य सड़क किनारे मुर्गी चौक पर बुधवार को कटोरिया विधानसभा के पूर्व विधायक सह वर्तमान राजद प्रत्याशी स्वीटी सीमा हैंब्रम ने फीता काट कर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने जयपुर क्षेत्र के सभी राजद कार्यकर्ता से रणनीति बनाकर जोर-शोर से प्रचार प्रसार करने को लेकर प्रोत्साहित किया. इस मौके पर बांका जिला के राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता अजय कुमार यादव, कैलाश यादव, लक्ष्मीकांत यादव, दिनेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो मीर अख्तर अली, मुखिया गुल्टी हेंब्रम, व सरगुन यादव, सरपंच पूरण पंडित व रितलाल यादव, उमेश यादव, रामनरेश यादव, श्रवण यादव, हुबलाल यादव, नागो यादव, भुलेश्वर यादव, प्रमोद यादव, पैक्स अध्यक्ष निर्मल यादव, पूर्व जिला परिषद दिनेश ठाकुर, राजेश यादव, विजय यादव, महेश यादव, संजय यादव, एलेक्स हंसदा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

