23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 सितंबर तक सभी पंचायतों में लगेगा राजस्व शिविर : सीओ

कुशमाहा पंचायत में राजस्व महाअभियान के तहत अंचलाधिकारी के नेतृत्व में विशेष शिविर आयोजित

अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के कुशमाहा पंचायत में गुरुवार को राजस्व महाअभियान के तहत अंचलाधिकारी रजनी कुमारी के नेतृत्व में विशेष शिविर आयोजित हुआ. शिविर में कुशमाहा गांव के अलावा प्रेमचक, मैनमा, चांदपुर समेत दर्जनों गांवों से सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की जमीन से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया गया. इससे लोगों में काफी संतोष देखा गया. सीओ ने बताया कि राजस्व महाअभियान के तहत ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निबटाया जा रहा है. गुरुवार को आयोजित शिविर में कुल 27 आवेदन मिले हैं, जिसमें पांच बंटवारे से संबंधित और 22 अन्य कार्यों से जुड़े आवेदन हैं. सभी आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. हमारी प्राथमिकता है कि कोई भी ग्रामीण जमीन विवाद की समस्या लेकर भटकने को मजबूर न हों. आगामी 20 सितंबर तक प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर आयोजित कर जमीन संबंधी विवादों का निबटारा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों का मुख्य उद्देश्य लोगों को अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने से मुक्ति दिलाना और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराना है. मौके पर आरटीपीएस कर्मी हेमंत कुमार सहित अंचल कार्यालय के कई कर्मी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel