धोरैया. बीएन कॉलेज ऑफ एजुकेशन धोरैया में शुक्रवार को दिवाली के पूर्व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रंगोली प्रतियोगिता में बीएड व डीएलएड के प्रथम तथा द्वितीय के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में अलग-अलग ग्रुप बनाया गया था. बीएड प्रथम वर्ष के ग्रुप सी को प्रथम, ग्रुप ई को द्वितीय, ग्रुप ए को तृतीय तथा ग्रुप एफ को सांत्वना पुरस्कार दिया गया, जबकि बीएड द्वितीय वर्ष के ग्रुप जी को प्रथम, ग्रुप बी को द्वितीय, ग्रुप डी को तृतीय, ग्रुप ए को सांत्वना, डीएलएड के ए प्रथम तथा बी को द्वितीय पुरस्कार दिया गया. प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. प्रशिक्षुओं ने काफी उत्साह से दीपों के पर्व के अवसर पर रंग-बिरंगी रंगोली बनायी. महाविद्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारी सह बीएड कॉलेज संघ के अध्यक्ष डॉ अमर कुमार साहा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से प्रशिक्षुओं का उत्साह वर्धन होता है. उन्हें अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है. छात्रों की प्रतिभा को निखारने का काम लगातार जारी रहेगा. प्रतियोगिता का आयोजन म्यूजिक शिक्षिका शालिनी सिंह के निर्देशन में आयोजित किया गया. मौके पर प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र लाल, व्याख्याता गोपाल कृष्ण, कुंदन कुमार, अजितेश कुमार साहा, निशु कुमारी, वीर सिंह, विनीत कुमार, राकेश कुमार, सुरेश कुमार शर्मा, राजीव रंजन साहा सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

