ग्राम पंचायत खड़हारा में सफल ग्रामसभा का आयोजन बाराहाट. ग्राम पंचायत खड़हारा में मंगलवार को मुखिया मनीष कुमार की अध्यक्षता में शिव मंदिर के पास स्थित सामुदायिक भवन में एक महत्वपूर्ण ग्राम सभा आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य गांव के विकास कार्यों की समीक्षा करना व योजनाओं पर चर्चा करना था. बैठक में गांव के विकास से जुड़े विभिन्न विभागों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. सचिव सुभाष जायसवाल, अकाउंटेंट काजल कुमारी और कार्यपालक सहायक रंजीत कुमार ने उपस्थित होकर वित्तीय और प्रशासनिक मामलों की जानकारी लोगों को दी. मौके पर उप सरपंच रविकांत ठाकुर, ग्राम कचहरी सचिव गीता मिश्रा और उप मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह, पीरामल फाउंडेशन से राकेश और सुमित सिंह, नीड्स संस्था से अंजलि सिंह और विनय कुमार साथ ही सीफार डीसी खुशबू सिंह ने अपने-अपने क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों और सामुदायिक सहयोग की रूपरेखा प्रस्तुत की. ग्रामसभा ने सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पारित किया, जिन्हें जल्द ही पंचायत स्तर पर लागू किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

