प्रभारी चिकित्सा प्रभारी ने महिला वार्ड में भर्ती प्रसूताओं को किया प्रेरित
कटोरिया.
रेफरल अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती प्रसूता महिलाओं को परिवार नियोजन कार्यक्रम के स्थाई व अस्थाई साधनों को लेकर जागरूक व प्रेरित किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. विनोद कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने जन्मों के बीच उचित अंतर, अनचाहे गर्भधारण को रोकना व गर्भपात से बचना, मां व बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार यानि मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी करना, परिवार का आकार नियंत्रित कर खुशहाल जीवन जीने आदि को लेकर जागरूक करते हुए प्रेरित भी किया. इस क्रम में प्रसव के तुरंत बाद परिवार नियोजन की सेवाओं पर जोर दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्येश्य प्रसूता महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति जागरूक करना है. ताकि दंपती अपने बच्चों की संख्या व बच्चों के बीच अंतर रखने का निर्णय स्वयं ले सकें. उन्होंने कहा कि बढती आबादी पहले से समस्या बनी हुई है, अब दो बच्चे के बीच का अंतर भी स्वास्थ्य मामले में बड़ी समस्या व चुनौती बन रही है. मौके पर रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डा अमित महाजन, डा मुकेश कुमार, डा रूबी सिंह, डा अरूणिमा, एएनएम स्नेहलता, प्रियंका कुमारी, प्रतिमा कुमारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

