धोरैया. होली पर्व को लेकर आपसी सद्भाव व शांति बनाये रखने को लेकर मंगलवार को धोरैया थाना परिसर में सीओ श्रीनिवास सिंह तथा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए सीओ ने कहा कि होली त्योहार आपसी भाई चारे व शांति सद्भाव का प्रतीक है. इस पर्व को शांति सद्भाव के साथ उत्सवी माहौल में मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव में यदि किसी भी हुडदंगी द्वारा खलल डालने का प्रयास किया जाता है तो उस पर प्रशासन द्वारा कड़ी कारवाई की जायेगी. आपसी भाईचारे के पर्व में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए उपस्थित जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी से आवश्यक जानकारी प्राप्त की गयी. जुमे की नमाज को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि शान्ति कायम रहे, इसके लिए सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है. कहा कि डीजे पर पूर्ण पाबंदी है और फिर भी डीजे बजते मिलते हैं तो जब्त कर सीधे डीजे संचालक व डीजे बजवाने वाले पर एफआईआर दर्ज की जायेगी. बैठक में मौजूद लोगों ने भी अपने क्षेत्रों की समस्याओं को विस्तार पूर्वक रखा. मौके पर बैठक में भाकपा नेता मुनीलाल पासवान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गिरीश पासवान, मुखिया ब्रह्मदेव सिंह चंद्रवंशी, रजनीश कुमार, राजीव यादव, सरपंच राकेश सिंह, भोला साह, हीरा महोली, मो. रुखसार सहित पंचायतों के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व बुद्धिजीवियों उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है