10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शंभुगंज में अतिक्रमण से लगा सड़क जाम, वाहन चालक व आमजन परेशान

शंभुगंज बाजार में अतिक्रमण की समस्या दिन-ब-दिन लोगों के लिये जी का जंजाल बनती जा रही हैं.

शंभुगंज. शंभुगंज बाजार में अतिक्रमण की समस्या दिन-ब-दिन लोगों के लिये जी का जंजाल बनती जा रही हैं. हालात ऐसे है कि शंभुगंज बाजार की मुख्य सड़क पर रोजाना जाम लगना आम बात हो गयी हैं. यह समस्या किसी एक दिन की नहीं, बल्कि प्रत्येक दिन की परेशानी बन चुकी है, जिससे वाहन चालकों से लेकर आम नागरिक तक त्रस्त हैं. जानकारी के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय गेट से खेसर मोड़ तक की करीब 65 फीट चौड़ी सड़क अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुकी हैं. सड़क की जमीन पर स्थानीय लोगों द्वारा दुकानें और घर बना लेने से अब सड़क की चौड़ाई सिमटकर मात्र 15 से 18 फीट रह गयी हैं. इतना ही नहीं, दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान फैलाकर लगाने से स्थिति और भी बदतर हो जाती हैं. नतीजा यह कि दोनों ओर से वाहनों के प्रवेश करते ही जाम लगना तय हो जाता हैं. सबसे अधिक परेशानी करसोप गांव मोड़ चौक के समीप देखने को मिलती है, जहां रोजाना लगने वाले जाम से पूरा बाजार ठप हो जाता हैं.

रेल यात्रियों व सरकारी कर्मियों को समस्या से होना पड़ता है दो-चार

इस जाम का सबसे ज्यादा खामियाजा ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों और कार्यालय जाने वाले सरकारी कर्मियों को भुगतना पड़ता हैं. कई बार लोग जाम में फंसकर ट्रेन तक छूट जाते है या समय पर कार्यालय नहीं पहुंच पाते. कई बार तो परीक्षार्थी भी इस जाम में फंस जाने से परीक्षा तक छूट जाता हैं. हालांकि शंभुगंज बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर पूर्व में कई बार प्रशासनिक कवायद हुई, लेकिन बाजार के प्रभावशाली लोगों की पैरवी के चलते हर बार मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. नतीजतन आज भी अतिक्रमण जस का तस बना हुआ है और जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी हैं. इधर मुंगेर जिले के असरगंज से धोरैया तक प्रस्तावित स्टेट हाईवे का निर्माण शंभुगंज बाजार से होकर होने की चर्चा हैं. ऐसे में लोगों की उम्मीदें अब प्रशासन पर टिकी है कि हाईवे निर्माण से पहले बाजार की सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. बीडीओ नीतीश कुमार ने बताया कि असरगंज से शंभुगंज होते हुए धोरैया तक स्टेट हाईवे निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी हैं. जल्द ही शंभुगंज बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel