11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने 82 लीटर महुआ शराब की जब्त, दो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के गोरगवां गांव के पास से पुलिस ने अवैध रूप से शराब की बिक्री करने के लिए लायी गयी 82 लीटर देसी महुआ शराब को जब्त कर लिया.

बेलहर. थाना क्षेत्र के गोरगवां गांव के पास से पुलिस ने अवैध रूप से शराब की बिक्री करने के लिए लायी गयी 82 लीटर देसी महुआ शराब को जब्त कर लिया. इस संबंध में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी थाना में पदस्थापित पीटीसी ओमप्रकाश राम के द्वारा करायी गयी है. बताया गया कि स्थानीय चौकीदार विपिन पासवान ने सूचना दी कि एक व्यक्ति शराब लेकर अमगढ़वा के रास्ते गोरगवां जा रहा है. सूचना की पुष्टि के लिए मौके पर पहुंचा तथा पहुंचकर स्थानीय चौकीदार विपिन पासवान से संपर्क किया तो बताया कि अमगढ़वा गांव का पप्पू यादव अपनी बाइक पर हरे रंग के बोरे में शराब लेकर गोरगवां गांव के मुन्नी खातून के घर के पास नदी के किनारे झाड़ी में उतार रहा है. पुलिस को देखकर उक्त व्यक्ति शराब उतार कर भाग गया. इसके बाद शराब जब्त कर ली गयी. जिसमें एक-एक लीटर की पॉलिथीन में बांध 82 पॉलिथीन महुआ शराब पायी गयी. स्थानीय लोगों से पता करने पर जानकारी मिली कि मुन्नी खातून के द्वारा शराब बेचने के लिए पप्पू यादव से शराब मंगवायी गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि पूर्व में भी उक्त व्यक्ति कई बार शराब की बिक्री करते हुए पकड़ा गया है तथा मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel