बेलहर. थाना क्षेत्र अंतर्गत साहबगंज चौक पर गुरुवार की रात चाय दुकान में आग लग गयी. अगलगी से गैस सिलेंडर विस्फोट कर गया. सिलेंडर विस्फोट होने के कारण चाय दुकान के बाद आसपास के तीन चार दुकानें भी जल गयी. दुकानदारों ने कहा कि लाखों रुपये का सामान जल गया. इस मामले में दुकान से बरामद लगभग 20 सिलेंडर व विस्फोट में क्षतिग्रस्त सिलेंडर को पुलिस ने जब्त कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि मामले में चाय दुकानदार के विरुद्ध अवैध रूप से दुकान में सिलेंडर रखने के मामले में कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विश्वजीत पंडित ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही सभी गैस एजेंसी व विक्रेता को चेतावनी दे दी गयी है. यदि कहीं भी अवैध रूप से गैस सिलेंडर की बिक्री व कालाबाजारी करते हुए पकड़ी जायेगी, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

