बांका. शहर के मल्लिकटोला मोहल्ला से गत माह लापता हुई लड़की को सदर पुलिस ने बरामद कर लिया है. सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गत माह उक्त मोहल्ला से एक लड़की बगल स्थित कोचिंग पढ़ने के लिए गयी थी. जो देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी. इसके बाद लड़की की मां ने सदर थाना में आवेदन देकर पुत्री बरामदगी को लेकर गुहार लगायी. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उक्त लड़की को बरामद कर लिया है, जिसे आज बयान के लिए कोर्ट में पेश किया जायेगा. लड़की की बरामदगी को लेकर उनके परिजनों को मामले की जानकारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

