20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कवियों ने अंगिका भाषा में कविता पाठ व गीत की दी प्रस्तुति

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिलेबिया मोड़ स्थित एक प्राइवेट संस्थान में ग्राम अंगिका काव्य यात्रा के 579वां कड़ी का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया.

ग्राम अंगिका काव्य यात्रा के 579वां कड़ी का आयोजन

बेलहर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिलेबिया मोड़ स्थित एक प्राइवेट संस्थान में ग्राम अंगिका काव्य यात्रा के 579वां कड़ी का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया. इस कार्यक्रम में जन जागृति साहित्य परिषद बेलहर एवं साहित्य परिषद खेसर के कवियों ने अंगिका भाषा में कविता पाठ एवं गीत की प्रस्तुति दी. अंगिका कवि सरयुग पंडित सौम्य के द्वारा चलाये जा रहे ग्राम अंगिका काव्य यात्रा क्षेत्र के कवियों को एवं अंगिका कलाकारों को जोड़ने का एक माध्यम है. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य रामानंद पंडित ने की. वहीं कार्यक्रम का मंच संचालन सरयुग पंडित सौम्य के द्वारा किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि दयानंद गुप्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में जन जागृति साहित्य परिषद के सचिव सतीश चंद्र, संयोजक सत्यनारायण पंडित, कोषाध्यक्ष सिकंदर पंडित, रजनीश कुमार चंदन के अलावा कवीगण केदार पंडित, अनिल कुमार विकास, आशीष कुमार, कैलाश पंडित, रघुनंदन आदि ने अपनी अपनी कविता एवं गीतों से उपस्थित लोगों एवं बच्चों को मंत्रमुग्ध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel