बांका. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को रजौन प्रखंड में जीविका दीदियों ने सभी प्रखंड स्तर के संगठनों में व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया गया. कार्यक्रम के दौरान शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित हुआ, जिसमें उपस्थित लोगों ने शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया. महिलाओं ने रंगोली और मेहंदी के माध्यम से मतदान से जुड़ा संदेश दिया. साथ ही जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसमें जीविका दीदियों ने पहले मतदान, फिर जलपान जैसे नारों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. इसके अतिरिक्त जीविका समूहों द्वारा विभिन्न स्थानों पर चौपाल कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

