बांका/बाराहाट. थाना परिसर में शुक्रवार को दीपावली, काली पूजा एवं छठ पूजा पूजा को लेकर स्थानीय प्रबुद्धजनों के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. आयोजित बैठक में शामिल प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता ने थानाध्यक्ष महेश कुमार, अंचलाधिकारी विकास कुमार ने सभी मंदिर के पूजा समिति के अध्यक्ष सचिव से संचालित पूजा को लेकर बारी-बारी से जानकारी ली. उन्होंने प्रतिमा विसर्जन पर भी मंदिर के पूजा समिति के अध्यक्ष से जानकारी ली. जिसपर बाराहाट बाजार, बभनगामा, औरिया मंदिर के पूजा समिति के अध्यक्ष ने उन्हें प्रतिमा विसर्जन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. जिस पर थानाध्यक्ष ने उन्हें शांतिपूर्ण माहौल में पूजा के आयोजन करने और प्रतिमा विसर्जन को लेकर एहतियात बरतने का निर्देश दिया. अंचलाधिकारी विकास कुमार ने सभी प्रबुद्ध जनों से प्रतिमा स्थापित वाले जगहों पर आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहने की बात कही. साथ ही सभी प्रतिमा स्थापित वाले सभी पूजा जगहों पर थाना से लाइसेंस अवश्य लेने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

