बांका. डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को विभिन्न विभागों से प्राप्त खनन राजस्व समाहरण व साधारण मिट्टी के व्यावसायिक उपयोग के लिए परमिट को लेकर एक समीक्षा बैठक डीएम कार्यालय वेश्म में आयोजित हुई. बैठक में उपस्थित जिला खनिज विकास पदाधिकारी कुमार रंजन के द्वारा बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह फरवरी 2025 तक कार्य विभागों के लिए निर्धारित लक्ष्य 31 करोड़ रुपये के विरुद्ध 20 करोड़ रुपये स्वामित्व व मालिकाना फी के रूप में राजस्व की वसूली की गयी है. डीएम ने संबंधित सभी कार्य विभागों को लंबित खनन रॉयल्टी की राशि एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने का निर्देश दिया. खनिज विकास पदाधिकारी व खान निरीक्षकों को संबंधित कार्य विभाग से संपर्क स्थापित कर अद्यतन आंकड़ा प्राप्त करने की बात कही गयी. कार्य विभागों के द्वारा संचालित परियोजनाओं में वैध खदानों के द्वारा निर्गत खनिज चालान का ही इस्तेमाल किया जाना अनिवार्य है. साधारण मिट्टी के परमिट को लेकर वैधानिक प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी. सरकारी परियोजनाओं में खनिजों की सुगम उपलब्धता के दृष्टिगत संवेदकों व कंसलटेंट के साथ एक सप्ताह के अंदर एक बैठक करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर कार्यपालक अभियंता पीडब्लूडी संजीव कुमार सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग वन के कार्यपालक अभियंता प्रीतम कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग टू के कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र नारायण राय, सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता संजीव सिंह सहित अन्य विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं मनरेगा पीओ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है