पंजवारा. पंजवारा पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक जुगाड़ गाड़ी को जब्त किया है. यह कार्रवाई थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमपुर के समीप की गयी, जहां नदी से बालू निकालकर ले जाया जा रहा था. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस की नजर नदी से निकलते हुए एक जुगाड़ वाहन पर पड़ी. संदेह होने पर वाहन को रोककर जांच की गयी. जिसमें अवैध रूप से बालू लदे होने की पुष्टि हुई. इसके बाद वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर खनन विभाग को प्रतिवेदन भेज दिया है. खनन विभाग के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध बालू खनन व परिवहन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

