बेलहर. थाना क्षेत्र के बदुआ नदी साहबगंज पुल के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने शख्स को धक्का मारते हुए पलटकर नदी में गिर गयी. इस दुर्घटना में व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जख्मी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. शनिवार की सुबह करीब चार बजे सुल्तानगंज की ओर से जा रही एक पिकअप वाहन साहबगंज बदुआ नदी पुल पर अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रसित होकर नदी में पलट गयी, जिससे मथुरा गांव के रघुनंदन कुमार को धक्का मार दिया. घटना में उनका एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया. रघुनंदन कुमार सुबह-सुबह टहलने के लिए पुल से जा रहा था, तभी पिकअप वाहन के द्वारा जोरदार टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर नदी में पलट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

