गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी
कटोरिया. कटोरिया थाने की पुलिस टीम ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर कट्टे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उक्त कार्रवाई कटोरिया स्थित बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ डा रवींद्र मोहन प्रसाद के आवास के पीछे स्थित किराये के एक मकान में हुई है. छापेमारी के दौरान हथियार समेत गिरफ्तार आरोपी का नाम जामुन राय पिता शुकर राय ग्राम उदयपुरा बताया गया है. छापेमारी अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार कर रहे थे, जिसमें अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.दरअसल कटोरिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किराये के एक मकान में अवैध हथियार है. सूचना के सत्यापन के क्रम में कटोरिया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर कट्टा के साथ आरोपी जामुन राय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी जामुन राय पर पूर्व में भी हथियार से लैस होकर आगजनी करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में थाने में केस दर्ज है. हथियार समेत गिरफ्तारी मामले में थाना में सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेजा जाएगा. वहीं पुलिस टीम अन्य कई बिंदुओं पर गहन जांच-पडताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

