बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया. बौंसी थाना अंतर्गत डिगरीपहड़ी मोड़ के पास खड़ी एक बाइक की तलाशी में दो लीटर शराब बरामद की गयी, हालांकि बाइक चालक मौके से फरार हो गया. वहीं आनंदपुर ओपी क्षेत्र के भैरोगंज-सिमुलतला रोड किनारे से जमुई खोनाडावर निवासी पिंटू कुमार को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. इसके अलावा शराब सेवन के आरोप में 18 लोगों को धर दबोचा. सभी आरोपितों को कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

