बांका. रजौन प्रखंड क्षेत्र के संझा श्यामपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक जोहराचक गांव में रविवार की रात घर में सो रही 5वीं की छात्रा को सांप ने डंस लिया. सोमवार की सुबह जब परिजन छात्रा को जगाने पहुंचे तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी थी. छात्रा की मौत के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. मृतक छात्रा की पहचान गौतम पासवान की पुत्री अंजली कुमारी (10) के रूप में हुई है. उधर घटना के बाद परिजनों ने छात्रा का दाह संस्कार कर दिया. मृतक छात्रा के पिता गौतम पासवान ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद अंजली कमरे में सो रही थी. इसी दौरान एक विषैला सांप उसकी खाट पर चढ़ गया और उसके पैर में डंस लिया. रात में सांप काटने की जानकारी हम लोगों को नहीं हो सकी. सुबह जब पुत्री को जगाने गया तो मृत मिली. मृतका पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर पर थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है