चांदन. चांदन थाना क्षेत्र की एक नवविवाहिता अपने प्रेमी संग ससुराल से फरार हो गयी है. इस मामले में नवविवाहिता के ससुर ने मंगलवार को अपने पुत्रवधु व उसके प्रेमी के खिलाफ लाखों रुपये का जेवर व 20 हजार की नकदी लेकर फरार हो जाने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की शादी गत 24 फरवरी को भागलपुर जिला के सजौर में हुई थी. नवविवाहिता ससुराल में कुछ दिन रहने के बाद वापस सजौर लौट गयी थी. दो सप्ताह पूर्व भी वह मायके से फरार हो गयी थी. फिर मायके वालों ने खोजबीन कर उसे ससुराल पहुंचा दिया था. होली के बाद पति के बाहर जाते ही मौके का फायदा उठाते हुए नवविवाहिता लाखों का जेवरात व 20 हजार की नकदी लेकर अपने प्रेमी दरियापुर सजौर भागलपुर निवासी विशाल सिंह के साथ फरार हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है