शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड कार्यालय में नये पंचायती राज पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार पाल ने योगदान किया है. इनका स्थानांतरण जमुई जिले के बरहट प्रखंड से शंभुगंज प्रखंड में हुआ है. पूर्व पंचायती राज पदाधिकारी रौनक कुमार झा का बेगुसराय जिला में स्थानांतरण हुआ़ है. नये पदाधिकारी का योगदान करने के साथ ही प्रखंड कर्मियों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. नये पदाधिकारी ने बताया कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों व प्रखंड के कर्मियों के साथ मिलकर पंचायत में विकास का काम किया जायेगा. मौके पर पंचायत सचिव राजीव कुमार पाण्डेय, श्रवण कुमार, प्रभाकर कुमार भगत, सुर्य देव कुमार, नागेन्द्र कुमार, लेखापाल सहायक उत्तम कुमार चौधरी, पुनम कुमारी, चुन्ना ठाकुर, तकनीकी सहायक सुधांशु कुमार, कार्यपालक सहायक एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर मिथुन कुमार, मो. शाहिद, पप्पू कुमार, अजीत कुमार सिंह, राजेश कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

