बाराहाट. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद शुक्रवार को हुए मतगणना में एनडीए की बंपर जीत से बाराहाट बाजार में खुशी का माहौल छाया रहा. जीत को लेकर एक दूसरे को समर्थक बधाई देते हुए नजर आये. साथ ही साथ लोगों ने मिठाइयां बांटी. बाराहाट बाजार स्थित बेलहर से जदयू के प्रत्याशी मनोज यादव के घर पर भी देर शाम चहल-पहल देखी गयी. हालांकि ढाका मोड़ में रजनीश यादव के घर पर बिल्कुल सन्नाटा पसरा रहा. रजनीश यादव झारखंड में मंत्री संजय यादव के पुत्र हैं, जो पिरपैंती से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ थे. कुल मिलाकर शुक्रवार को मतगणना को लेकर सुबह से ही लोग अपने-अपने टीवी सेट और मोबाइल पर चिपके रहे, जहां पल-पल की खबर लेते रहे और लोगों की उत्सुकता का आलम ऐसा था कि लोग एक दूसरे को फोन के माध्यम से भी अपने-अपने उम्मीदवार की जीत-हार की खबरें लेते रहें. हालांकि देर शाम होते-होते पूरी तरह से स्थिति साफ होती चली गयी और लोगों ने जीत का जश्न मनाया. इस जश्न में किसी तरह का व्यवधान या कोई अप्रिय घटना ना हो जाए, इसके लिए प्रशासन ने भी पूरी तरह से तैयारी की हुई थी. पुलिस पदाधिकारी ने अर्धसैनिक बल के साथ बाजार में फ्लैग मार्च किया और मुख्य मार्ग पर पुलिस की गश्ती बढ़ा दी. एनडीए की बंपर जीत पर खुशी व्यक्त करने वालों में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामानंद चौधरी, अविनाश सिंह, विश्वनाथ सिंह, निखिल बहादुर सिंह, शंकर प्रसाद चौधरी सहित दर्जनों एनडीए के समर्थक शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

