23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिंदा मतदाता को मृत बताकर काटा नाम

परमानंदपुर पंचायत के बंधुडीह गांव का मामला

बीडीओ ने जांच कर नाम जोड़ने का दिया निर्देश

प्रतिनिधि, शंभुगंज.

प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के बाद करीब 12000 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है. ऐसे में प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत के बंधुडीह गांव की एक मतदाता रेखा देवी पति पप्पू पासवान जीवित हैं, फिर भी उन्हें मृत बताकर मतदाता सूची से नाम काटकर प्ररूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है. इसका मामला उजागर होने के बाद राजनीतिक रंग दिया जाने लगा. इसके बाद बीडीओ नीतीश कुमार ने आनन-फानन में जांच करते हुए बीएलओ को फटकार लगायी और फिर प्रपत्र 6 भरकर रेखा देवी पति पप्पू पासवान का नाम जोड़ने का निर्देश दिया.

विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायतों में चुनाव आयोग के निर्देश के बाद मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण का कार्य जारी है. इसमें मृत मतदाता और दोहरी प्रविष्टि में नाम रहने वाले मतदाता दूसरे राज्यों में मतदाता सूची में नाम रहने वाले मतदाताओं का नाम प्रारूप मतदाता सूची से हटा दिया गया. क्षेत्र से कुल 12000 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया गया. इसके बाद प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. गुरुवार को बीडीओ नीतीश कुमार ने क्षेत्र के मिर्जापुर, झखरा, करसोप सहित कई पंचायत का भ्रमण कर बीएलओ के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बीडीओ नीतीश कुमार ने स्पष्ट कहा बीएलओ की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel