बांका/रजौन. धोरैया विधायक भूदेव चौधरी ने रजौन प्रखंड क्षेत्र में विधायक निधि से निर्मित तीन पीसीसी सड़क का उद्घाटन फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया. इस दौरान सोमवार को विधायक चौधरी ने रजौन प्रखंड के कठरंग गांव में लगभग 8 लाख की लागत से बने पीसीसी सड़क, चकसफिया में लगभग 5 लाख की लागत से बने पीसीसी सड़क व रजौन बाजार के वीआइपी कॉलोनी में लगभग 8 लाख की लागत से बने पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. मौके पर अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि विकास उनकी प्राथमिकता रही है. समाज के सभी वर्ग लाभ हानि तो यह उनकी सोच है. इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष बिहारी मंडल, राज्य परिषद सदस्य अरविन्द यादव,उमाशंकर सिंह, उदय सिंह कुशवाहा,विष्णुदेव ठाकुर,युवा राजद प्रदेश सचिव नयन सिंह नटवर,उपमुखिया सतीश यादव,सुमन कुमार सुमन,संजय यादव, राजेश यादव,अरुण मंडल,मनोज यादव, भूषण यादव, मुनीलाल यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

