कटोरिया/जयपुर.
कटोरिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक डा निक्की हैंब्रम अलग-अलग धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल हुई. उपस्थित महिला-पुरूष श्रद्धालुओं द्वारा विधायक का स्वागत भी किया गया. ग्रामीणों से बातचीत के दौरान विधायक विभिन्न जन-समसयाओं से भी रूबरू हुईं. साथ ही प्राथमिकता के आधार पर निदान का भी भरोसा दिया. प्रखंड के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत दुखनसार गांव निवासी श्रद्धालु हरिदेव प्रसाद यादव के सौजन्य से आयोजित रामधुन अखंड संकीर्तन कार्यक्रम में भी विधायक शामिल हुई. फिर कोल्हासार पंचायत अंतर्गत कोल्हासार गांव निवासी श्रद्धालु हृदय यादव द्वारा काली मंदिर प्रांगण में आयोजित अखंड कीर्तन कार्यक्रम में भी शरीक हुई. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भोला यादव, श्रीप्रसाद यादव, रिंकू यादव, मनोज कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, अरुण कुमार, गोपाल यादव, नवल किशोर पंडित, श्रीधर पंडित सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है