19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में घायल नाबालिग ने मां की गोद में तोड़ा दम

शंभुगंज थाना क्षेत्र के सहरोय गोयड़ा गांव के छात्र आर्यन कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.

सहरोय गोयड़ा गांव के आर्यन की भागलपुर के नाथनगर में सड़क हादसे में हुई मौत

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के सहरोय गोयड़ा गांव के छात्र आर्यन कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मृतक उक्त गांव के धर्मेंद्र तांती का पुत्र था, जो भागलपुर के नाथनगर अपने ननिहाल गया था. शनिवार की शाम में रिश्ते में लगने वाले मामा के साथ ही बाइक से घूमने निकला था. नाथनगर दो गच्छी के पास सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में ही मौत हो गयी, जबकि एक छात्र मृतक का साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की जानकारी लोगों ने परिजनों को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के क्रम में आर्यन कुमार की मौत हो गयी, जबकि घायल गोपाल कुमार इलाजरत है.

आर्मी ऑफिसर बनना चाहता था आर्यन

बताया जा रहा है कि बाइक में दबने के कारण पीछे बैठे आर्यन उर्फ सर्वजीत की मौत हो गयी. मृतक की मां बांका के सीएचसी शंभुगंज में आशा कार्यकर्ता है. घटना की जानकारी के बाद मृतक की मां राजमणी कुमारी भी मायागंज अस्पताल पहुंची. घायल अवस्था में आर्यन अपनी मां से पास में रहने को कहता रहा, पानी मांगता रहा, हादसे के एक घंटे तक उसकी सांसें चल रही थी, फिर मां की गोद में ही उसकी सांसें थम गयी. मृतक की मां ने रोते हुए बताया की उसने अपने बेटे को जाने से मना किया, लेकिन बेटा नहीं माना. आज बेटा जीत गया, हम हार गये. उन्होंने कहा कि बेटा कहता था कि 10वीं पास कर आर्मी ऑफिसर बनूंगा मम्मी, बाल कटवायूंगा आर्मी के जैसा. राजमणि ने बताया कि आर्यन घर का सबसे छोटा बेटा था, पति बाहर रहकर मजदूरी करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel