बेलहर. थाना क्षेत्र की झिकुलिया पंचायत अंतर्गत जमुआ गांव में मंगलवार की देर रात्रि एक लड़की ने अपने घर के एक कमरे में अपनी दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों को पता चलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने इसकी सूचना थाना में दी. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की संध्या सभी लोग खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गये. इसी क्रम में पुत्री अंशु राज (15) भी अपने कमरे में सोने गयी थी. देर रात्रि जब मैं अपना मोबाइल लाने के लिए पुत्री के कमरे में गया तो देखा कि पुत्री कमरे के छप्पर में एक बास से अपनी दुपट्टा बांधकर लटकी हुई है. इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने बांस से लटक रही पुत्री को उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. मृतका प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बेलहर में दशम वर्ग की छात्रा थी. इस घटना के बाद मृतका के पिता मनोज कुमार सिंह, माता वंदना देवी, भाई आरुष कुमार सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका छात्रा के पिता ने मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन देकर बताया है कि 15 अगस्त को मेरे पिता की मृत्यु हो गयी थी. जिनका श्राद्ध क्रम घर में चल रहा था. हालांकि, छात्रा की आत्महत्या का कोई भी स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

