शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को आवास सत्यापन के लिए पंचायत सचिव, आवास सहायक, विकास मित्र व स्वच्छता पर्यवेक्षक की संयुक्त बैठक बीडीओ नीतीश कुमार की अध्यक्षता में की गयी. बैठक के संबंध में बीडीओ नीतीश कुमार ने बताया कि पूर्व में एक टीम गठित कर क्षेत्र आवास योजना से मिलने वाले आवास लाभुकों का सर्व किया गया था. सर्वे में आये लाभुकों का स्थलीय भौतिक सत्यापन करने के लिये पंचायत सचिव, आवास सहायक, विकास मित्र व स्वच्छता पर्यवेक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया. उन्होंने बताया कि प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा सर्वे में आये आवास योजना से मिलने वाले आवास लाभुकों का सत्यापन किया जायेगा, जिससे उचित लोगों को आवास योजना से लाभ मिल सके. मौके पर आवास पर्यवेक्षक जितेन्द्र वर्मा, पंचायत सचिव राजीव कुमार पाण्डेय, प्रभाकर कुमार भगत, क्षवण कुमार, नागेन्द्र कुमार, विकास मित्र विश्वेश्वर रजक, विकास कुमार दास, स्वच्छता पर्यवेक्षक तपन कुमार, बोवा दास सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

