बेलहर. बेलहर क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 का 11वां सीजन को लेकर एक बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद झामा मैदान परिसर में उमा दीदी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में इस सीजन के टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से कमेटी का पुनर्गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष पद पर लक्ष्मण कुमार साह, उपाध्यक्ष पद पर मुकेश यादव, रंजीत कुमार साह, सचिव पद पर राजकुमार यादव, कोषाध्यक्ष पद पर पंकज कुमार भगत, अंकेक्षक पद पर धर्मवीर कुमार, वरिया सदस्य के रूप में रंजीत भारती के अलावे सदस्य के रूप में शुभम, रवि, चंदन, अभिषेक, प्रवीण, कुंदन, मुस्तफा एवं कन्हैया कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया. वहीं संरक्षक के रूप में उमा दीदी, पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सियाराम यादव, मधुप सिंह, मनोज सिंह, शैलेंद्र कुमार मंटू, संतोष कुमार भगत, अभय कुमार सोनू, कमलदेव सिंह को कमेटी में रखा गया है. टूर्नामेंट 31 दिसंबर से प्रारंभ होकर 26 जनवरी तक चलेगी. फाइनल मैच 26 जनवरी को खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट में सोलर टीम भाग लगा. जिसमें विजेता टीम को 101111 रुपया का पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को 51111 रुपया का पुरस्कार दिया जायेगा. इस टूर्नामेंट का आयोजन लगातार 10 वर्षों से किया जा रहा है. जिससे क्षेत्र के युवा खिलाड़ी को एक प्लेटफार्म देने का प्रयास की जाती है. इस मौके पर सभी सदस्य एवं संरक्षक पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

