11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा के आधार के साथ गणित की दैनिक जीवन में भी अहम भूमिका

महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर गणित दिवस को लेकर पंजवारा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सोमवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

पंजवारा.

महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर गणित दिवस को लेकर पंजवारा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सोमवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. विद्यालय परिसर में शैक्षणिक और बौद्धिक गतिविधियों का उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ की. इसके बाद विद्यार्थियों ने गणित से जुड़ी प्रदर्शनी प्रस्तुत की, जिसमें सूत्रों, आकृतियों और सरल गणनाओं के माध्यम से गणित के सिद्धांतों को रोचक ढंग से समझाया. यह प्रदर्शनी उपस्थित लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही. वहीं छात्र-छात्राओं के बीच गणित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों ने सम्मानित किया. मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि गणित न केवल शिक्षा का आधार है, बल्कि दैनिक जीवन में भी इसकी अहम भूमिका है. उन्होंने विद्यार्थियों को गणित के प्रति रुचि विकसित करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में प्लस टू उच्च विद्यालय पंजवारा के गणित शिक्षक राहुल कुमार गोस्वामी, सरस्वती शिशु मंदिर पंजवारा के प्रधानाध्यापक चितरंजन प्रसाद सिंह, विद्यालय समिति के विपिन कुमार पाण्डेय, अजय कुमार भगत, मुकेश कुमार भगत सहित शिक्षिकाएं मुस्कान कुमारी, दिव्या प्रकाश एवं खुशबू कुमारी मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेश कुमार ने किया ने किया. इस दौरान विद्यालय में 13 दिसंबर से आयोजित सांस्कृतिक ज्ञान परीक्षा का भी समापन हुआ, जिसमें पंजवारा हाई स्कूल के नवम वर्ग की छात्राओं ने भी भाग लिया. वहीं विद्यालय परिसर में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों ने शामिल होकर अपने अनुभव साझा किये़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel