पंजवारा.
बीते अक्टूबर माह में पंजवारा थाना क्षेत्र से गुमशुदा एक विवाहिता को पंजवारा पुलिस ने मुजफ्फरपुर से सकुशल बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मामले के अनुसंधानकर्ता एसआई सुनील तिवारी ने उसे मुजफ्फरपुर से बरामद किया. बरामदगी के बाद महिला को न्यायिक प्रक्रिया के तहत धारा 164 के बयान के लिए न्यायालय भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि विवाहिता अपने एक रिश्तेदार के घर पंजवारा आयी थी, इसी दौरान वह रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी थी. महिला के अचानक गायब होने के बाद परिजनों में चिंता का माहौल था और पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस की इस सफलता से परिजनों ने राहत की सांस ली है. मामले को लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

