बेलहर. थाना क्षेत्र के सौताडीह गांव से एक विवाहित लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर विवाहित के पिता राजेश कुमार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. लिखित बयान में बताया है कि मेरी पुत्री नेहा कुमारी घर से सिलाई केंद्र व केवाईपी केंद्र बेलहर जाने को कह कर घर से निकली थी, लेकिन वह देर संध्या तक वापस नहीं आयी. काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला. तब उसके मोबाइल की जांच करने के बाद पता चला कि दो दिन से मोबाइल पर अपने पति के साथ किसी बात को लेकर काफी बाद विवाद हुआ था. इस कारण वह घर से किसी को कुछ भी बताए बिना चली गयी है. वहीं थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि आवेदन को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

