प्रतिनिधि शंभुगंज. थाना क्षेत्र के महादेवपुर गोयड़ा गांव में ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर मारपीट करते हुए विवाहिता व उसके पुत्र को घर से बाहर कर दिया. जानकारी के अनुसार महादेवपुर गोयड़ा गांव के श्रवण गुप्ता पिता स्व. सुबोध गुप्ता की शादी वर्ष 2020 में भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत पचगठिया गांव में निभा कुमारी पिता कार्तिक गुप्ता से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. जहां शादी के बाद दो पुत्र को जन्म दिया. लेकिन अब दहेज में 2 लाख की मांग करते हुए विवाहिता को उसके ही पति श्रवण गुप्ता, सास अहिल्या देवी और ननद के द्वारा प्रताड़ित किए जाने लगा. विरोध किया तो उसके पति, सास न ननद ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. पीड़िता अपने भाई प्रीतम कुमार के साथ थाना पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अपने ही पति, सासव दो ननद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दिया हैं. वहीं आरोपी ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है