अमरपुर. थाना क्षेत्र के विश्वम्भरचक गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष ने युवक को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी परमेश मंडल का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया. मामले को लेकर अस्पताल में इलाजरत जख्मी युवक ने बताया कि शनिवार को उनका पुत्र अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी विपक्षी रौशन कुमार ने बेवजह उनके पुत्र की पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर जब वह विपक्षी के घर पुत्र को पीटने की वजह की जानकारी लेने गया, तो विपक्षी रौशन कुमार, रौमन कुमार अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लाठी-डंडे से प्रहार करते हुए उन्हें जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

