पंजवारा. बिजली चोरी पर नकेल कसने के लिए विभाग की ओर से चलाये जा रहे विशेष जांच अभियान के तहत बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गयी. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बाराहाट के कनीय अभियंता रवि शंकर कुमार के नेतृत्व में हुई छापेमारी के दौरान पंजवारा थाना क्षेत्र में तीन लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज करते हुए भारी-भरकम जुर्माना ठोका गया है. कनीय अभियंता ने बताया कि विक्रमपुर निवासी मनोज कुमार मोदी पर सात हजार 367, कचमचिया डूमरकोल निवासी वीरेंद्र राम पर 28 हजार 186, जबकि इसी गांव के कैलाश सिंह पर 54 हजार 57 रुपये का जुर्माना निर्धारित किया गया है. सभी पर अवैध तरीके से बिजली उपयोग करने का आरोप है. अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

