बाराहाट. प्रखंड क्षेत्र में स्थित महादलित टोले को शीघ्र एक अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र का लाभ मिलने जा रहा है. जिसकी रूपरेखा मंगलवार को बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में प्रखंड समनव्य समिति की बैठक के दौरान अधिकारियों के बीच विचार विमर्श के दौरान सामने आयी. अधिकारियों ने सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर स्थित लोगों के बीच पहुंचाने की वकालत की. बीडीओ ने कहा कि जिस प्रकार मोहनपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पोषक वाटिका और साज सज्जा की गयी है, उसे और विस्तार करने की जरूरत है. साथ ही अन्य आंगनबाड़ी केंद्र पर इस मॉडल को अपनाने की जरूरत है. उन्होंने मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को मोहनपुर के आंगनबाड़ी केंद्र पर पोशाक वाटिका विस्तार को लेकर दिशा निर्देश दिये. इसके अलावा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को मोहनपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के मॉडल को अन्य केद्रों पर संचालित करने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. इसके अलावा प्रखंड मुख्यालय स्थित जर्जर हो चुके बिजली के तार को तत्काल बदलने का दिशा निर्देश दिये गये. मौजूद अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई कर संबंधित मामले को निपटने की बात कही. मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुशील धौन, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

