31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट की रहेगी तैनाती

बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बीडीओ अजेश कुमार, सीओ रविकांत कुमार सिंह व थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में चांदन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई.

चांदन. बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बीडीओ अजेश कुमार, सीओ रविकांत कुमार सिंह व थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में चांदन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में दोनों समुदायों के जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व गणमान्य लोगों ने काफी संख्या में भाग लिया. साथ ही बकरीद पर्व के दौरान शांति, सद्भाव व भाईचारा बनाये रखने का निर्णय लिया गया. बीडीओ अजेश कुमार ने बलि के अवशेषों का सही ढंग से निपटान करने की अपील की. ताकि किसी भी प्रकार की विकट समस्या उत्पन्न नहीं हो. संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ मुस्तैद रहेंगे. सीओ व थानाध्यक्ष ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के साथ सख्तीपूर्वक निबटा जाएगा. इस मौके पर मुखिया अनिल कुमार, सरपंच राकेश कुमार बच्चू, पूर्व मुखिया चन्द्रमोहन पाण्डेय, पैक्स अध्यक्ष बैजनाथ यादव, सरपंच प्रतिनिधि बिरनियां अशोक ठाकुर, विनोद कुमार पाण्डेय, पूर्व सरपंच बिनोद यादव, रुपसान शेख, अकबर अली, मासूक आलम अंसारी, सुल्तान अली, शंकर मांझी, मुख़्तार अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel