11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब तस्कर ने बाइक चालक को मारा टक्कर, ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

थाना क्षेत्र के बघौनिया गांव के पास शराब ले जा रहे एक युवक ने एक बाइक सवार व्यक्ति को धक्का मार दिया

बेलहर.

थाना क्षेत्र के बघौनिया गांव के पास शराब ले जा रहे एक युवक ने एक बाइक सवार व्यक्ति को धक्का मार दिया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बाइक चालक को शराब के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार बघौनिया गांव निवासी आदित्य कुमार पिता जनार्दन प्रसाद अपने खेत में पानी लगाकर बाइक से वापस घर जा रहा था, तभी सामने से शराब लेकर जा रहा सुअरडोह गांव निवासी मोतीलाल टुडू ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद आदित्य कुमार गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी व मोतीलाल टुडू को भी पकड़ कर रखा. जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. डॉ ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. सअनि संजय कुमार ने मोतीलाल टुडू के विरुद्ध शराब ले जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बताया गया है कि मोतीलाल टुडू के पल्सर बाइक पर बंधे बोरे में 20 पॉलिथीन में एक-एक लीटर का 20 लीटर देसी महुआ शराब मिली. जिसे जब्त कर थाना लायी गयी. गिरफ्तार मोतीलाल टुडू को पुलिस ने जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel