सरस्वती पूजा के आयोजन के लिए लाइसेंस लेना जरूरी, डीजे नहीं बजेगा

सरस्वती पूजा को आपसी प्रेम, सद्भाव, शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्येश्य से रविवार को चांदन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई
चांदन थाना परिसर में शांति समिति की आयोजित हुई बैठक शांति व विधि व्यवस्था की मजबूती में सकारात्मक सहयोग की अपील चांदन. सरस्वती पूजा को आपसी प्रेम, सद्भाव, शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्येश्य से रविवार को चांदन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने की. बैठक में चांदन थानाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा के आयोजन के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है. पूजा स्थल या विसर्जन जुलूस में डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पूजा पंडाल व इर्द-गिर्द के जगहों पर शांति व विधि व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा भी की गयी. मौके पर अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार, पुअनि राहुल कुमार, सअनि चन्द्रधारी कुमार, विनोद कुमार पाण्डेय, अकबर अली, मुखिया अनिल कुमार, पैक्स अध्यक्ष बैजनाथ यादव, सरपंच कोरिया प्रभात यादव, चांदन सरपंच राकेश कुमार बच्चू, भाजपा मंडल अध्यक्ष निरंजन सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती, पूर्व सरपंच विनोद यादव विक्रम कुमार दुबे, अनुपम झा, हीरा तुरी, केशव वर्णवाल, नूनदेव चौधरी, शंकर मांझी एवं जीविका दीदी मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




