13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां काली की प्रतिमा स्थापन को ले लाइसेंस लेना अनिवार्य : सीओ

थाना परिसर में गुरुवार को दिपावली व लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर शांति समिति की बैठक हुई

अमरपुर. थाना परिसर में गुरुवार को दिपावली व लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से सीओ रजनी कुमारी, थानाध्यक्ष, अंचल सीआई राजेश कुमार झा आदि उपस्थित थे. इस दौरान अधिकारियों ने आमजनों से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की. सीओ ने कहा कि मंदिरों व पूजा पंडालों में प्रतिमा स्थापन को लेकर पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. पूजा के अवसर पर किसी भी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक रहेगी. उन्होंने आदर्श आचार संहिता के नियम का अक्षरश पालन करने की अपील की. सीओ ने बताया कि प्रखंड में कुल 71 छठ घाट है. जिसमें 23 घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है. सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ गोताखोर की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. ताकि पर्व के दौरान किसी भी तरह का अप्रिय घटना नहीं हो. उन्होंने कहा कि प्रखंड के 14 जगहों पर दिपावली पर्व के दौरान मां काली की प्रतिमा स्थापित की जाती है. कुछ जगहों पर बलि प्रथा है. सभी मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये जायेंगे. पूजा समिति के सदस्यों को तय समय तथा तय रूट के अनुसार प्रतिमा विसर्जित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार उर्फ पप्पू साह, अशोक साह, उमेश रजक, मुखिया सुभाष दास, मुनीलाल मंडल, उपेन्द्र यादव, नंदु साह, विमल कुमार सिंह, गणेश लाल दास के अलावा विभिन्न पूजा समिति के सदस्यगण आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel