20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपोत्सव पर रोशनी से जगमगाया लखदीपा मंदिर

दीपावली की पूर्व संध्या पर मंदार पर्वत की चढ़ाई स्थित प्रसिद्ध लखदीपा मंदिर में रविवार की शाम भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया.

बौंसी. दीपावली की पूर्व संध्या पर मंदार पर्वत की चढ़ाई स्थित प्रसिद्ध लखदीपा मंदिर में रविवार की शाम भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया. मंदिर परिसर में सैकड़ों दिये प्रज्वलित किये गये. जिनकी रोशनी में पूरा क्षेत्र आलोकित हो गया. कार्यक्रम का आयोजन एमके पब्लिक स्कूल और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया. इस मौके पर जे मंदार जय मधुसूदन के जयकारे को पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया. वैदिक मंत्रोचार के बीच लखदीपा मंदिर में बने ताखों पर घी के दिए जलाये गये. आसपास के क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने सर्वप्रथम लखदीपा मंदिर की पूजा-अर्चना की एवं उनकी आरती उतारी गयी. इसके पूर्व मंदिर की व्यापक स्तर पर साफ-सफाई की गयी थी.

लखदीपा मंदिर का पुराना है इतिहास

मंदार पर्वत पर स्थित लखदीपा मंदिर में दीपावली के दिन लाखों दीपक जलाने की परंपरा थी. यह मंदिर मंदार पर्वत के नीचे दक्षिण दिशा में स्थित है. इस मंदिर का उल्लेख वेद और पुराणों में मिलता है. मंदार पर्वत का महत्व सनातन धर्म, बौद्ध तथा जैन मान्यताओं में भी होने के कारण इसे पवित्र माना गया है. लखदीपा मंदिर की विशेषता है कि यहां एक घर से एक दीपक जलाने की परंपरा थी. हालांकि अब मंदिर के अवशेष ही बचे हैं. फिर भी मंदार पर्वत और लखदीपा मंदिर का धार्मिक महत्व अभी भी बना हुआ है.

व्यवसायी संघ के अध्यक्ष व एमके पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजू सिंह ने बताया कि लखदीपा मंदिर हमारा गौरव है और यहां पर कभी एक लाख दीये जलाए जाते थे. उसी परंपरा को जीवंत बनाए रखने की यह प्रयास है. स्थानीय वार्ड पार्षद गुलशन सिंह ने कहा कि लखदीपा मंदिर को संरक्षित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अब काफी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं. आने वाले समय में मंदिर का चाहरदीवारी निर्माण कराकर साफ-सफाई हो और इसके अवशेष को संरक्षित किया जा सके. इस मौके पर प्रिंसिपल निजात खान, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश झा, रोनू सिंह, निर्मल झा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel