15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में अपहरण करके ले गए युवक को जंगल में छोड़कर भागे बदमाश, पुलिस कर रही थी ताबड़तोड़ छापेमारी

बिहार में अगवा किए गए प्राइवेट कर्मी को बदमाशों ने बिहार-झारखंड के बॉर्डर इलाके के जंगल में मुक्त कर दिया. पुलिस दबिश बढ़ती जा रही थी.

Banka News: महिंद्रा एंड महिंद्रा के डायरेक्ट मार्केटिंग (डीएमटी) के अपहृत बिजनेस एग्जीक्यूटिव राजीव कुमार शर्मा को अपहर्ताओं ने बिहार-झारखंड के बॉर्डर पर स्थित मोहनपुर जंगल में देर रात करीब 1:25 बजे मुक्त कर दिया. छापेमारी अभियान में शामिल पुलिस टीम ने फिरौती दिए जाने की बात से इंकार किया है. पुलिस टीम का दावा है कि पुलिसिया दबिश में अपहर्ताओं ने बिजनेस एग्जीक्यूटिव को सकुशल मुक्त कर दिया है.

भागलपुर लौटने के दौरान हुआ था अपहरण

बरामद बिजनेस एग्जीक्यूटिव राजीव कुमार शर्मा को भागलपुर पुलिस अपने साथ ले गयी. इस मामले में रविवार को कटोरिया थाना कैंपस में बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार प्रेस कांफ्रेंस कर विस्तृत जानकारी देंगे. विदित हो कि गत 10 जनवरी को बिजनेस एग्जीक्यूटिव राजीव कुमार कटोरिया-देवघर क्षेत्र में कलेक्शन सहित अन्य कार्य से आए थे. क्षेत्र से भागलपुर लौटने के क्रम में ही अपहर्ताओं ने फिरौती वसूलने की नियत से उनका अपहरण कर लिया. इस प्रकरण में दस लाख रूपये की फिरौती मांगे जाने की बात सामने आयी थी.

ALSO READ: Bihar Band Live Updates: पप्पू यादव के आह्वान पर आज बिहार बंद, BPSC पर मचा घमासान

पुलिस कर रही थी छापेमारी, बदमाशों ने मुक्त कर दिया

अपहृत बिजनेस एग्जीक्यूटिव की सकुशल बरामदगी को लेकर भागलपुर, बांका व देवघर जिला की पुलिस टीम पूरी मुस्तैदी के साथ बिहार-झारखंड के सीमावर्ती जंगली क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चला रही थी. पुलिसिया दबिश में ही अपहर्ताओं ने देर रात्रि करीब सवा एक बजे बिजनेस एग्जीक्यूटिव राजीव कुमार को मुक्त कर दिया. इसके साथ ही छापेमारी अभियान में शामिल पुलिस टीम व अपहृत बिजनेस एग्जीक्यूटिव के परिजनों ने राहत की सांस ली.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel