चांदन-कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तरी बारणे पंचायत के लालपुर ग्राम में नवनिर्मित श्रीराम, लक्ष्मण व जानकी मंदिर का उद्घाटन व प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर श्रद्धालु अरविंद बरनवाल व उनकी धर्मपत्नी संगीता देवी के हाथों पूजा समारोह का शुभारंभ हुआ. पूजन कार्यक्रम को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें 101 महिला व युवती श्रद्धालुओं ने भाग लिया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन कलश में जल भरवाया गया. शिव मंदिर परिसर में नवनिर्मित राम, लक्ष्मण सह जानकी मंदिर में कलश स्थापित की गयी. इसके साथ ही चार दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ हुआ. यह अनुष्ठान आगामी 16 अप्रैल को हवन व कलश विसर्जन के साथ समाप्त होगी. क्षेत्र में राम मंदिर के बनने व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. कलश यात्रा में श्रद्धालु जय सियाराम, जय हनुमान, जय श्री राम के नारे बुलंद करते जा रहे थे. इस मौके पर अभिमन्यु कुमार बरनवाल, वीरेंद्र बरनवाल, अरविंद, जितेंद्र, शिवनारायण, प्रभाष, राहुल, रूद्र, राज वैभव आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है