बांका /रजौन. प्रखंड जदयू कार्यालय रजौन मे प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को पंचायत अध्यक्ष एवं वरीय साथियों की एक बैठक आयोजित हुई. आयोजित बैठक में बूथ लेवल कमिटी बनाने पर विस्तार से चर्चा किया गया. साथ ही सभी साथियों को समय सीमा के अंदर प्रत्येक बूथ पर 10 सदस्यों को जोड़ने का कार्य पूरा करने का आग्रह किया गया. जिस पर सभी साथियों ने ससमय कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया.बैठक में जदयू के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सिंह, प्रदेश सचिव मनोज सिंह, मीडिया प्रभारी अंजनी चौधरी, उमेश वर्मा,मुखिया प्रवीण सिंह, अजीत कुमार राव,जिला पार्षद मुकेश सिंह, नागेश्वर चंद्रवंशी,अजीत कुमार मंडल, राधे जी, निरंजन सिंह,राजेश्वर सिंह,शांत स्वरूप बाबुल सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है